बिलासपुर ट्रेन हादसे की जांच में बड़ा एक्शन! असिस्टेंट महिला लोको पायलट सस्पेंड… बिलासपुर। बिलासपुर के गतौरा में पिछले दिनों हुए मेमू ट्रेन एकसीडेंट में रेलवे ने एक्शन लिया है। हादसे की जांच के दौरान मेमू ट्रेन की असिस्टेंड लोको पायलट को सस्पेंड कर दिया है। आपको बता दे 4 नवंबर हो गतौरा के पास हुए इस भीषण हादसे में मेमू ट्रेन के पायलेट सहित 14 लोगों की जान चली गयी थी। वहीं असिस्टेंड लोको पायलट गंभीर रूप से घायल है। जिस पर विभाग ने निलंबन की गाज गिरायी है। गौरतलब है कि 4 नवंबर को कोरबा के गेवरा से बिलासपुर आ रही मेमू लोकल ट्रेन गतौरा सेक्शन में सामने खड़ी मालगाड़ी से टकरा गयी थी। ये हादसा इतना भीषण था कि मेमू का इंजन सामने खड़ी मालगाड़ी के उपर चढ़ गयी थी। इस हादसे में अब तक मेमू ट्रेन का मुख्य पायलट समेत 14 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे के बाद रेलवे ने जाँच के लिए कमेटी का गठन किया है। दूसरी तरफ सीआरएस की जांच भी जारी है। जांच और पड़ताल के बीच रेलवे ने बड़ा कदम उठाते हुए मेमू ट्रेन की असिस्टेंट लोको पायलट रश्मि राज को सस्पेंड कर दिया है। रश्मि राज का यह सस्पेंशन फ़िलहाल सीआरएस के जाँच तक जारी रहेगा। इस हादसे में रश्मि राज भी गंभीर तौर अपर जख्मी हुई है। जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। रेलवे विभाग की तरफ से जारी जाँच के बीच एक सीनियर अफसर को जबरन छुट्टी पर भेज दिया गया है। यह अधिकारी रेल विभाग के डीओपी एम आलम है। बताया जा रहा है कि एम. आलम ने ही मेमू के ऑपरेशन में लोको पायलट की ड्यूटी लगाई थी। वही एम.आलम के पद पर टीआरडी विवेक कुमार को तैनात किया गया है। Post Views: 55 Please Share With Your Friends Also Post navigation डीजे और लेजर लाइट पर हाईकोर्ट सख्त, राज्य सरकार ने कहा नियमों में कर रहे संशोधन, पढ़ें पूरी खबर CG: RI बने अधिकारियों के घर ACB-EOW की ताबड़तोड़ दबिश, रायपुर, बिलासपुर समेत इन 20 जगह मारी रेड