CG News: कर्मचारियों-अधिकारियों की छुट्टी पर लगी रोक, आदेश किया गया जारी बिलासपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में निर्वाचन नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य जारी है। पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य 28 अक्टूबर प्रारंभ किया गया। 7 फरवरी 2026 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। निर्वाचन संबंधी इस महत्वपूर्ण कार्य की निरंतरता बनाए रखने हेतु आयोग ने स्पष्ट किया है कि कार्य में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस अवधि में किसी भी प्रकार के अवकाश की अनुमति नहीं दी जाएगी। बिना अनुमति लिए गए अवकाश को स्वीकृत नहीं माना जाएगा। विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान मतदाता सूची की तैयारी, पुनरीक्षण और सुधार का कार्य किया जाएगा। एसआईआर से संबंधित कार्य में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों को उक्त पुनरीक्षण कार्य की अवधि में अवकाश स्वीकृति मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर की बिना अनुमति के स्वीकृत नहीं किया जाएगा। Post Views: 80 Please Share With Your Friends Also Post navigation सब इंजीनियर 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एसीबी को लंबे समय से मिल रही थी शिकायत CG: सब्जी बनाने को लेकर मर्डर, छोटे भाई ने बड़े भाई की कर दी हत्या, ये हैं पूरा मामला