उदयपुर में निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण कार्यक्रम का आयोजन…

उदयपुर। शासकीय हाई स्कूल सोनतराई, विकासखण्ड-उदयपुर में निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि दीपक सिंघल उपस्थित रहे । साथ ही कार्यक्रम में सोनतराई के सरपंच श्री नवल सिंह, उपसरपंच अमन बंसल,ग्राम के वरिष्ठ नागरिक अशोक बंसल के साथ साथ अभिभावक एवं ग्रामीण जन भी उपस्थित हुए।

कार्यक्रम का आरम्भ अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया गया। स्वागत पश्चात् विद्यालय के कक्षा नवमीं में अध्यनरत समस्त छात्राओं एवं पण्डों छात्रों को निःशुल्क सरस्वती सायकिल योजना के अंतर्गत साइकिल का वितरण किया गया ।

कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि दीपक सिंघल जी ने बच्चों से शत प्रतिशत शाला में उपस्थित रहने की अपील की और पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने परिवार और समाज का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया ।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव ने बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हुए परीक्षा परिणामों में उत्तरोत्तर सुधार करने हेतु प्रेरित किया और प्रतिदिन शाला आने हेतु आह्वान किया। कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक रहने और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य प्रतिदिन हेतु शाला भेजने की समझाईश दी। 

इस अवसर पर शासकीय हाई स्कूल सोनतराई, माध्यमिक शाला सोन तराई के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित थे

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!