जोताई करते वक्त बड़ा हादसा, ट्रैक्टर उलटकर किसान पर गिरा, मची अफरा-तफरी

जोताई करते वक्त बड़ा हादसा, ट्रैक्टर उलटकर किसान पर गिरा, मची अफरा-तफरी

उत्तर प्रदेश :- बहराइच जिले में ग्राम धनसरी निवासी एक किसान का ट्रैक्टर खेत में जोताई करते समय अचानक पलट गया, जिससे चालक उसी के नीचे दब गया। आसपास के ग्रामीणों की तत्परता से चालक की जान बचाई गई. बताया जा रहा है कि जुताई करते समय अचानक चालक के नियंत्रण से ट्रैक्टर बाहर हो गया और संतुलन बिगड़ने के चलते ट्रैक्टर तुरंत पलट गया.

इस दौरान चालक ट्रैक्टर के नीचे ही दब गया, चालक के चीखने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरीके से चालक को बाहर निकाला जिससे उसकी जान बच सकी, चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

पूरा मामला धनसरी गांव का है जहां के निवासी त्रिभुवन (41) पुत्र छवीलाल मदारपुर गांव में रोटावेटर से खेत की जोताई कर रहे थे। काम के दौरान ट्रैक्टर का संतुलन अचानक बिगड़ गया और वह पलट गया। हादसे में त्रिभुवन ट्रैक्टर के नीचे दब गए.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!