CG: दर्दनाक घटना…एकलव्य आवासीय स्कूल में छात्र ने दी जान, मचा हड़कंप

CG: दर्दनाक घटना…एकलव्य आवासीय स्कूल में छात्र ने दी जान, मचा हड़कंप

धमतरी: – वनांचल जिले धमतरी के केरेगांव में एक दुखद घटना घटी है. यहां के पथर्रीडीह एकलव्य आवासीय विद्यालय में 12वीं के छात्र ने जान दे दी. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. छात्र ने इस तरह का कदम क्यों उठाया, आखिर उसने ऐसा क्यों किया. इस विषय पर पुलिस जांच कर रही है.

11 नवंबर की घटना: पुलिस की शुरुआती तफ्तीश में पता चला है कि यह घटना 11 नवंबर की है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 17 साल का हिमांशु नेताम एकलव्य आवासीय स्कूल पथर्रीडीह में रहता था. उसने 11 नवंबर को यह कदम उठा लिया.

परिवार में मातम: छात्र के पिता नीलमणि नेताम ने पुलिस को बताया कि उन्हें स्कूल से 11 नवंबर की शाम को सूचना मिली की उनके बेटे ने घातक कदम उठा लिया है. उसे जब तक अस्पताल ले जाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद से परिवार में मातम है.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!