CG: बेटा बना काल… डंडे से पीट – पीटकर कर दी बाप की हत्या, भागने के दौरान हुआ एक्सीडेंट

CG: बेटा बना काल… डंडे से पीट – पीटकर कर दी बाप की हत्या, भागने के दौरान हुआ एक्सीडेंट

सरगुजा :- जिले से हत्या का मामला सामने आ रहा है, यहां बड़े बेटे ने अपने ही पिता को मार डाला। ग्राम गुतुरमा के रहने वाले​​ 80 साल के बुजुर्ग ने एक जमीन की रजिस्ट्री अपनी छोटी बहू के नाम कर दी थी, जिससे नाराज बड़े बेटे ने डंडे से पिता को इतना मारा की उनकी जान चली गई। मामला सीतापुर थाना क्षेत्र का है।

पिता की हत्या के बाद आरोपी बेटा बाइक से भाग रहा था, तभी उसका एक्सीडेंट हो गया। जहां उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है छोटे बेटे का परिवार साथ रहता था इसलिए बुजुर्ग ने जमीन की रजिस्ट्री छोटी बहू के नाम की थी। बड़ा बेटा बाहर नौकरी कर रहा था।

गुतुरमा के रहने वाले रूपधर राम सतनामी (80 साल) अपने छोटे बेटों और बहुओं के साथ गांव में रह रहा था। उसका बड़ा बेटा नेतराम सतनामी बैकुंठपुर में नौकरी करता है और अपने परिवार के साथ रहता है।

नेतराम का पुत्र भी पशु विभाग में कार्यरत है। बताया जा रहा है कि रूपधर राम सतनामी ने अपनी छोटी बहू के नाम से जमीन के कुछ हिस्से की रजिस्ट्री कर दी थी। इससे नाराज होकर नेतराम 10 नवंबर को बैकुंठपुर से गृह ग्राम गुतुरमा आया था।

शाम पिता रूपधर राम सब्जी बेचकर घर लौट रहे थे। तभी बीच रास्ते में नेताराम की इनसे जमीन रजिस्ट्री करने को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद आक्रोशित नेतराम ने पिता के सिर पर डंडे से कई वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पिता की मौत के बाद आरोपी घर से बाइक लेकर भाग निकला, लेकिन बाइक से भागते समय ग्राम सुर में वह दुर्घटना का शिकार हो गया। आरोपी को दुर्घटना में काफी चोटें आई हैं। आसपास के लोगों ने नेत राम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसे एडमिट किया गया है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!