खेलने से मना किया तो 10 साल के बच्चे ने कर दिया ये कांड, जानकर उड़ जाएगे आपके होश

खेलने से मना किया तो 10 साल के बच्चे ने कर दिया ये कांड, जानकर उड़ जाएगे आपके होश

रायपुर:- टिकरापारा थाना क्षेत्र के संतोषीनगर में -दरमियानी रात आगजनी की घटना हुई। एक ही रात में तीन दोपहिया वाहन, एक ऑटो रिक्शा और एक मिल्क प्रोडक्ट गोदाम आग की चपेट में आ गए। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर पुलिस गश्त पर सवाल उठाए और जल्द कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो पता चला कि कोई नशेड़ी या असामाजिक तत्व नहीं, बल्कि एक 10 साल का बच्चा है। फुटेज में बच्चा बाइक से पेट्रोल निकालकर दूसरी गाड़ी की सीट पर उड़ेलता और आग लगाता नजर आया। पूछताछ में स्वीकार किया कि उसे और उसके दोस्तों को वहां खेलने से मना किया गया था और किसी ने उन पर पानी डाल दिया था।

इसी बात से नाराज होकर उसने बदला लेने के लिए गाड़ी में आग लगा दी। आग फैलते हुए पास खड़ी गाड़ियों और मिल्क प्रोडक्ट गोदाम तक पहुंच गई, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!