राजधानी में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का चल रहा था अवैध धंधा, ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, फिर…

राजधानी में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का चल रहा था अवैध धंधा, ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, फिर…

दिल्ली। दिल्ली पुलिस की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल स्टाफ टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पहाड़गंज इलाके में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से छह महिलाओं को छुड़ाया और स्पा सेंटर को सील कर दिया। पुलिस को AI ऐप के जरिए पहाड़गंज इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए स्पेशल स्टाफ की टीम और ऐप की टेक्निकल टीम को मौके पर भेजा गया।

स्पा में अनैतिक गतिविधियां

जांच में पता चला कि डीबीजी रोड स्थित गैलेक्सी स्पा में अनैतिक गतिविधियां चल रही थीं। पुलिस ने एक कर्मचारी को ग्राहक बनाकर भेजा जिसे 2000 की पहले से मार्क की गई रकम दी गई। तय किया गया कि पुष्टि होते ही वह एक मिस्ड कॉल देकर टीम को संकेत देगा। शाम करीब 7:25 बजे संकेत मिलने पर पुलिस टीम ने स्पा पर छापा मारा। मौके से छह महिलाएं और एक रिसेप्शनिस्ट महिला पकड़ी गईं। तलाशी में 2000 की वही रकम और तीन पैकेट कंडोम बरामद किए गए।

पति संग मिलकर महिला चला रही थी रैकेट 

पूछताछ में सामने आया कि रिसेप्शनिस्ट महिला अपने पति के साथ मिलकर यह रैकेट चला रही थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि रेस्क्यू की गई महिलाएं दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड की रहने वाली हैं। सभी को काउंसलिंग के लिए भेजा गया है और उनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!