व्यापारियों के लिए जीएसटी भुगतान हुआ और भी आसान, डिजिटल माध्यम से पेमेंट राज्य में लागू
दुर्ग :- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन और वित्त मंत्री ओपी चौधरी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में व्यवसायियों के लिए एक बड़ी राहत दी गई है. राज्य जीएसटी विभाग और कोष लेखा (ट्रेजरी) विभाग ने संयुक्त रूप से जीएसटी रिटर्न के भुगतान को सुलभ बनाया है.इसके लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई जैसी आधुनिक डिजिटल भुगतान सुविधाओं को पूरे राज्य में लागू कर दिया गया है. इस फैसले से अब व्यापारी अपने जीएसटी टैक्स का भुगतान सीधे डिजिटल माध्यमों से आसानी से कर सकेंगे.
डिजिटल माध्यम से पेमेंट लागू : इस सुविधा के लागू होने से दुर्ग जिले के व्यापारी भी उत्साहित हैं. व्यापारी सुनील मिश्रा ने कहा,”जीएसटी से जुड़ी पहल सराहनीय है. पहले जीएसटी भुगतान के दौरान व्यापारियों को कई तकनीकी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब यूपीआई जैसी डिजिटल सुविधा से भुगतान की प्रक्रिया बेहद सरल और पारदर्शी हो जाएगी.
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने व्यापारियों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए करदाताओं की सुविधा और डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने के लिए कदम उठाया. दोनों विभागों को संयुक्त रूप से डिजिटल सुविधा को शीघ्र लागू करने के निर्देश दिए थे. अब यह सुविधा प्रभावी हो चुकी है और व्यापारियों के लिए कर भुगतान की प्रक्रिया और अधिक सरल हो गई है.