CG: मजदूर की पीट पीटकर हत्या,पांच आरोपी गिरफ्तार, ये हैं पूरा मामला
दुर्ग:- उतई थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां कर्मचारियों ने विवाद के दौरान ठेकेदार के बेटे राहुल कुमार रजक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में 6–7 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, बिहार के गया जिले का मूल निवासी राहुल कुमार रजक दुर्ग के उतई क्षेत्र में लेबर सप्लाई का काम करता था। बुधवार देर रात उसकी एक लकड़ी व्यापारी और उसके कर्मचारियों के साथ कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि सभी ने मिलकर राहुल की बेरहमी से पिटाई कर दी।
गंभीर रूप से घायल राहुल को हमलावर बेहोशी की हालत में उतई बस स्टैंड के पास फेंककर फरार हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहुल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।