पुलिस बल और राजस्व अमले की संयुक्त कार्रवाई, अवैध निर्माण हटाकर सार्वजनिक विकास कार्य को दिया बढ़ावा। (विशेष रिपोर्ट: क्रांति कुमार रावत, उदयपुर) उदयपुर तहसील, जिला सरगुजा (छत्तीसगढ़) में शासकीय भूमि पर बने अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाई बुधवार, 20 नवंबर को प्रभावी रूप से पूरी कर ली गई। आधा दर्जन पुलिस बल और राजस्व अमले ने बुलडोजर की मदद से खसरा नंबर 75 के तहत अनधिकृत निर्माण को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई तहसीलदार कमलेश मिरी, नायब तहसीलदार आकाश गौतम, आरआई और पटवारी की मौजूदगी में की गई। इस जमीन पर पूर्व से आंगनबाड़ी भवन का प्रस्ताव था, लेकिन अवैध कब्जे के कारण निर्माण कार्य बाधित हो रहा था। कब्जा हटने के बाद अब आंगनबाड़ी भवन के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है, जिससे क्षेत्र के बच्चों और महिलाओं को जल्द ही बेहतर सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश के तहत की गई थी, जिसमें पुन्नी बाई पति स्व. सैगुन दास को 19 नवंबर तक कब्जा हटाने का अंतिम निर्देश दिया गया था। समय सीमा समाप्त होने के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए पुलिस बल और बुलडोजर की मदद से निर्माण को बुधवार को हटाया। यह घटना प्रशासन के शासकीय भूमि संरक्षण और सार्वजनिक विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता का एक प्रमुख उदाहरण है। स्थानीय नागरिकों से अपील की गई है कि वे शासकीय भूमि पर कब्जा करने से बचें और कानून का पालन करें। Post Views: 571 Please Share With Your Friends Also Post navigation विधायक राजेश अग्रवाल ने किया पीएम स्वनिधि योजना का शुभारंभ 💥कबाड़ व्यवसायियों पर तड़के सर्च अभियान, अवैध कबाड़ सहित 22.30 लाख रूपये जप्त