मोबाइल चोरी का शक, चचेरे भाई को घर से बुलाकर शराब पिलाई और पीट- पीटकर ले ली जान
महाराष्ट्र:- नवी मुंबई में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है. मोबाइल चोरी के शक में एक व्यक्ति की उसके ही चचेरे भाई और उसके सहयोगी ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह घटना तुरभे इलाके के एक सार्वजनिक शौचालय में सुबह हुई.
मृतक की पहचा 34 साल के सुधाकर पाटोले के रूप में हुई है, जबकि मुख्य आरोपी 55 साल के अर्जुन अदागले और उसका साथी विधान मंडल फिलहाल फरार हैं. दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अर्जुन अदागले को शक था कि सुधाकर ने उसका मोबाइल फोन चोरी कर लिया है. इसी शक के चलते सुबह वह अपने साथी विधान के साथ सुधाकर के घर पहुंचा. दोनों ने उसे घर से बाहर बुलाया और पास के सार्वजनिक शौचालय में ले गए, जहां उन्होंने शराब पीने के बहाने बैठकर बातचीत शुरू की.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, थोड़ी देर बाद दोनों ने सुधाकर को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. हमले में उसे गंभीर चोटें आईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. आरोपियों ने शव वहीं छोड़ा और फरार हो गए.