हितग्राही को मिला ₹50,000 का चेक, रेहड़ी-पटरी वालों को मिलेगा बिन ब्याज ऋण दिनेश बारी / लखनपुर प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा, जो 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक चल रहा है, के तहत लखनपुर नगर पंचायत में गुरुवार, 21 नवंबर को पीएम स्वनिधि योजना का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने हितग्राही अनसार हुसैन को ₹50,000 का चेक प्रदान किया। रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों को मिलेगा सहारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत शहर के रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों और जरूरतमंदों को बिना ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अवसर पर नगर पंचायत परिसर में हितग्राहियों को योजना की जानकारी दी गई और फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कराई गई। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू, ओबीसी पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष राजेंद्र जयसवाल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी विद्यासागर चौधरी, पीएम स्वनिधि अधिकारी निशा मैडम, और जितेंद्र सिंह समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। इस योजना का उद्देश्य छोटे व्यवसायियों को आत्मनिर्भर बनाना और उनके आर्थिक सशक्तिकरण में मदद करना है। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने योजना की सराहना की और इसे एक बड़ा सहारा बताया। 4o Post Views: 217 Please Share With Your Friends Also Post navigation लखनपुर: प्रेम प्रसंग में नाबालिग ने दी जान, प्रेमी ने खाया जहर शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाने चला बुलडोजर, आंगनबाड़ी भवन निर्माण का रास्ता साफ