द्वेषपूर्ण भावना से आग लगाने का किसान ने जताया शक दिनेश बारी / लखनपुर:लखनपुर थाना क्षेत्र के सुदूर वनांचल ग्राम अरगोती में बुधवार रात किसान कृष्णा प्रसाद साहू के खलिहान में रखे धान खरही और पैरा में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस हादसे में 20 क्विंटल धान, 4 ट्रैक्टर पैरा और 2 पेड़ जलकर खाक हो गए। किसान ने इस घटना में द्वेषपूर्ण हरकत की आशंका जताई है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। किसान कृष्णा प्रसाद साहू (पुत्र ईश्वर साहू), ग्राम अरगोती निवासी, ने अपने खेत से धान की कटाई के बाद खलिहान में चार अलग-अलग खरही बनाई थीं। कुछ धान की मिसाई का काम भी हो चुका था। बुधवार रात करीब 11:30 बजे अज्ञात कारणों से खलिहान में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में 20 क्विंटल धान, 4 ट्रैक्टर पैरा और दो पेड़ इसकी चपेट में आ गए। आग की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। किसान ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बोर से पाइप जोड़कर किसी तरह आग पर काबू पाया और बाकी बची तीन खरही को सुरक्षित हटाने में सफलता पाई। किसान को हुआ भारी नुकसान इस घटना में किसान को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। किसान के पुत्र अजय साहू ने आशंका जताई कि यह आग द्वेषपूर्ण भावना से अज्ञात लोगों द्वारा लगाई गई हो सकती है। उन्होंने पुलिस से शिकायत दर्ज कर दोषियों पर कार्रवाई और क्षतिपूर्ति की मांग की है। पुलिस जांच जारी गुरुवार सुबह करीब 11:30 बजे किसान ने पुलिस चौकी पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में खलिहानों में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे किसानों में भय और आक्रोश का माहौल है। Post Views: 311 Please Share With Your Friends Also Post navigation लखनपुर: प्रेम प्रसंग में नाबालिग ने दी जान, प्रेमी ने खाया जहर शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाने चला बुलडोजर, आंगनबाड़ी भवन निर्माण का रास्ता साफ