पप्पू जायसवाल सूरजपुर सूरजपुर/ 20 नवंबर 2024/ दिवंगत पंचायत सचिव श्री कृष्ण प्रसाद सोनी की पत्नी श्रीमती संतरा देवी सोनी को 30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई। यह सहायता जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदनी साहू द्वारा दी गई। एक्सिस बैंक द्वारा पंचायत सचिवों के लिए दुर्घटना मृत्यु बीमा योजना के तहत थी। यह योजना ग्राम पंचायत सचिवों के लिए एक महत्वपूर्ण सुरक्षा कवच प्रदान करती है, जिससे उनके परिवारों को आर्थिक सुरक्षा मिलती है। शासन स्तर पर एक्सिस बैंक में सभी ग्राम पंचायत सचिवों के वेतन खातों के लिए एक एमओयू किया गया था, जिसमें खाताधारक के नॉमिनी को 30 लाख रुपये का दुर्घटना मृत्यु बीमा देने का प्रावधान है। श्री कृष्ण प्रसाद सोनी की दुर्घटना में मृत्यु होने के बाद, उनकी पत्नी श्रीमती संतरा देवी सोनी को यह सहायता राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर एक्सिस बैंक के अधिकारी भी उपस्थित थे, जिनमें शाखा उपप्रबंधक श्री अविश अम्बस्थ, क्लस्टर हेड पार्थाे सिन्हा, बीएसएम सतपाल सिंह और शासकीय रिलेशनशिप मैनेजर रविन्द्र पाल शामिल थे। Post Views: 238 Please Share With Your Friends Also Post navigation लखनपुर: लुण्ड्रा विधायक ने करमा तिहार में की शिरकत सावधान – माखुर (तम्बाखू) खाना पड़ा महंगा, महिला के मुंह से निकले जिंदा कीड़े