जादू-टोना के शक में युवक की हत्या: आरोपी के सपने में आता था दोस्त, अंधविश्वास के चलते चाकू से गोदा; पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

जादू-टोना के शक में युवक की हत्या: आरोपी के सपने में आता था दोस्त, अंधविश्वास के चलते चाकू से गोदा; पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

रायपुर। राजधानी रायपुर में जादू-टोना के शक में दोस्त की हत्या कर दी गई। आरोपी युवक ने चाकू गोदकर उसे मार डाला। आरोपी के सपने में उसका दोस्त आता था। ऐसे में अंधविश्वास के चलते उसने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है।

मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम श्याम ध्रुव है। जबकि आरोपी का नाम संजय नेताम है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है।

मुजगहन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, छछानपैरी निवासी श्याम ध्रुव पर आरोपी संजय नेताम ने चाकू से हमला किया था। यह घटना शनिवार दोपहर लगभग 11:30 बजे की है। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल श्याम ध्रुव को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान श्याम ध्रुव की मौत हो गई। पुलिस ने श्याम के परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपी संजय नेताम के खिलाफ मामला दर्ज किया और देर शाम उसे गिरफ्तार कर लिया।

मुजगहन निरीक्षक सिद्धेश्वर प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में हत्या करने की बात स्वीकारी है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि श्याम ध्रुव पर उसे जादू टोना करने का शक था। श्याम ध्रुव उसके सपने में आता था और उसे धमकियां देता था।

शनिवार की दोपहर 11.30 बजे श्याम दिखा तो उनके बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। गुस्से में आकर संजय ने चाकू से श्याम पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। वारदात को अंजाम देकर वो मौके से फरार हो गया था। जिसे गिरफ्तार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!