CG NEWS: करंट की चपेट में आने से चाचा-भतीजे की मौत, गांव में पसरा मातम… रायगढ़। रायगढ़ जिले में करंट लगने से चाचा-भतीजे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों आलू के फसल की सिंचाई करने खेत गए थे। जहां मोटर पंप चलाने के दौरान चाचा करंट की चपेट में आ गया। इस घटना में चाचा को बचाने के चक्कर में भतीजे की भी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक ये घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि ग्राम मुड़ापार में रहने वाला 25 वर्षीय निर्मल नागवंशी अपने 12 साल के भतीजे शिवा नागवंशी के साथ अपने खेत में आलू की फसल की सिंचाई करने पहुंचा था। खेत में सिंचाई के लिए निर्मल मोटर पंप चलाने के लिए बिजली का कनेक्शन कर रहा था। इसी दौरान बिजली का बोर्ड जमीन पर गिर गया। निर्मल उसे उठाने के लिए गया, तभी वह करंट की चपेट में आ गया। चाचा को करंट में चिपका देख भतीजा शिवा उसे बचाने दौड़ा, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर बाद जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने मामले की सूचना लैलूंगा थाने में दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पाया कि करंट से दोनों की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच में जुट गई है। Post Views: 71 Please Share With Your Friends Also Post navigation भारतमाला परियोजना घोटाला: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने राजस्व विभाग के अधिकारियों की अग्रिम जमानत याचिकाएं की खारिज Dev Uthani Ekadashi 2025 : शिवलिंग पर अर्पित करें ये चीजें, जीवन के सभी दुखों से मिलेगा छुटकारा