भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया ‘मोन्था’, आज रात पार कर जाएगा आंध्र प्रदेश का समुद्री तट, बारिश का रेड अलर्ट जारी

नई दिल्ली। चक्रवाती तूफ़ान मोन्था को लेकर आईएमडी यानी भारतीय मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है। नए अपडेट के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य में चक्रवाती तूफान मोन्था पिछले 6 घंटों के दौरान 15 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ रहा है और गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है।

आज, 28 अक्टूबर 2025 को 0530 बजे IST पर मछलीपट्टनम (आंध्र प्रदेश) से लगभग 190 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व, काकीनाडा (आंध्र प्रदेश) से 270 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व, विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) से 340 किमी दक्षिण-दक्षिणपश्चिम, गोपालपुर (ओडिशा) से 550 किमी दक्षिण-दक्षिणपश्चिम में केंद्रित था।

इसके उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ते रहने तथा आज, 28 अक्टूबर की शाम/रात के दौरान काकीनाडा के आसपास मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच आंध्र प्रदेश तट को पार करने की संभावना है। यह एक गंभीर चक्रवाती तूफान है, जिसकी अधिकतम निरंतर हवा की गति 90-100 किमी प्रति घंटा से लेकर 110 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है।

मछुआरों के लिए चेतावनी जारी

मौसम विभाग ने मछुआरों के लिए विशेष चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार, निम्न दबाव के कारण तमिलनाडु, दक्षिणी आंध्र प्रदेश, मन्नार की खाड़ी और कोमोरिन क्षेत्र में 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। इसलिए मछुआरों को समुद्र में जाने से बचने की सलाह दी गई है। ओडिशा सरकार ने भी तूफान की संभावना को देखते हुए सभी तैयारी कर ली है।

सरकार ने बताया कि 28 अक्टूबर को पड़ोसी आंध्र प्रदेश के तट को पार करने वाले संभावित भीषण चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन तैयार किया गया है। आईएमडी ने दक्षिण ओडिशा तट के लिए पूर्व-चक्रवात चेतावनी जारी की है और कहा कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से 27 अक्टूबर से तीन दिन तक राज्य में भारी बारिश हो सकती है।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!