विधायक राजेश अग्रवाल ने किया लहपटरा और निमहा धान खरीदी केंद्रों का शुभारंभ

किसानों का फूल-मालाओं से स्वागत, समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश

दिनेश बारी लखनपुर

अंबिकापुर के विधायक राजेश अग्रवाल ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के लखनपुर विकासखंड के ग्राम लहपटरा और निमहा धान उपार्जन केंद्र में धान खरीदी का शुभारंभ किया। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में तौल मशीन की पूजा-अर्चना कर खरीदी प्रक्रिया की शुरुआत की।

किसानों का सम्मान और शुभकामनाएं

धान बेचने आए किसानों का विधायक राजेश अग्रवाल और अन्य जनप्रतिनिधियों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। किसानों को शुभकामनाएं देते हुए विधायक ने उनके प्रयासों की सराहना की।

किसानों की समस्याओं पर विशेष ध्यान

विधायक ने धान उपार्जन केंद्र प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए कि केंद्र में आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने खरीदी प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी बनाए रखने पर जोर दिया।

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू, राजेंद्र जायसवाल, सत्यनारायण साहू, अन्य भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, उपार्जन केंद्र प्रभारी और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!