परिवार में पत्नी, दो पुत्रों समेत भरा-पूरा परिवार शोकाकुल
सरगुजा – उदयपुर के वरिष्ठ नागरिक श्री सिद्धनाथ पांडेय (70 वर्ष) का सोमवार, 18 नवंबर 2024 को सुबह 6 बजे लाइफलाइन अस्पताल में निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे।
उनका अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर सोमवार की शाम को किया गया
परिवार में शोक की लहर
श्री पांडेय अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
उनकी पत्नी श्रीमती सब्या पाण्डेय स्वास्थ्य विभाग में कॉर्डिनेटर के पद पर पदस्थ है वहीं बड़े पुत्र ऋषि पांडेय व्याख्याता और छोटे पुत्र जगदंबा पाण्डेय राज्य की समग्र शिक्षा योजना में पदस्थ हैं।
श्री सिद्धनाथ पांडेय अपने सरल और मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते थे। उनके निधन से परिवार और समाज में शोक की लहर है। परिवार और उनके शुभचिंतकों ने अंतिम संस्कार में उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।