एनएसयूआई सरगुजा में नई नियुक्तियां — तीन ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा

  • एनएसयूआई सरगुजा में नई नियुक्तियां — तीन ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा
  • जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने जारी किया आदेश, संगठन सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम

सरगुजा। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) सरगुजा जिला इकाई ने संगठन विस्तार और युवाओं को नेतृत्व में आगे लाने के उद्देश्य से तीन नए ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की है। जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल द्वारा जारी आदेश क्रमांक 25 के अनुसार ब्लॉक सीतापुर के अध्यक्ष हिमांशु एक्का, ब्लॉक बतौली के अध्यक्ष सचिन गुप्ता और ब्लॉक उदयपुर के अध्यक्ष सूरज यादव को नियुक्त किया गया है।

आशीष जायसवाल ने नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि एनएसयूआई संगठन युवाओं की आवाज़ को बुलंद करने और छात्र हितों की रक्षा के लिए निरंतर सक्रिय है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नए ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने के साथ संगठन की गतिविधियों को और मजबूती प्रदान करेंगे।

इस नियुक्ति पर पूर्व मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, प्रदेश अध्यक्ष रविराज पाण्डेय, प्रभारी महावीर गुर्जर एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक सहित अन्य वरिष्ठ नेता द्व्य सभी ने नव निर्वाचित युवाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

एनएसयूआई सरगुजा की यह नियुक्ति संगठन के पुनर्गठन और युवाओं में नई ऊर्जा भरने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!