‘मैंने अपनी पत्नी लक्ष्मी को जान से मार दिया, खुद फांसी लगा लिया हूँ’.. मौत से पहले का खौफनाक इंस्टाग्राम स्टेटस..
धमतरी। जिले के हरदी गाँव में एक खौफनाक घटना सामने आई है। यहां दिवाली की रात एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। एक साथ हुई दो-दो मौतों से गाँव में सनसनी फ़ैल गई है। मौत की खबर लोगों को पति का इंस्टा स्टेटस पढ़कर मिली, जिसमे उसने हत्या और आत्महत्या की बात लिखी थी।
क्या लिखा था स्टेटस में?
पत्नि को मौत के घाट उतारकर आत्महत्या करने वाले शख्स का नाम हिम्मत यादव है। उसकी शादी सालभर पहले निकट के गांव की रहने वाली लक्ष्मी यादव से हुई थी। दोनों के बीच कोई बड़ा विवाद नहीं था। हालांकि छुटपुट झगड़े होते थे। इसी बीच दिवाली की रात हिम्मत यादव ने अपना स्टेटस अपडेट करते हुए हत्या और फिर फांसी लगाकर जान देने की बात लिखी।
दिवाली के दूसरे दिन जब हिम्मत यादव के घर से लोगों को बदबू आई तो उन्होंने घर के भीतर जाकर देखा। लेकिन यहां का नजारा देखकर सभी चौंक गये। लक्ष्मी मृत हालत में जमीन पर जबकि हिम्मत की लाश फंदे पर लटक रही थी। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को जब्त कर अस्पताल रवाना किया।
अपने सोशल मीडिया स्टेटस में हिम्मत ने अपने सास और ससुर का भी जिक्र किया है। उसने लिखा है, “मैं हिम्मत यादव मैंने मेरी पत्नी लक्ष्मी को जान सहित मार दिया हूँ। कारण कुछ नहीं बस मेरी पत्नी लक्ष्मी यादव की माँ-बाप के वजह से मार दिया हूँ और मैं फांसी लगा लिया हूँ।” बहरहाल पुलिस इस मामले में हिम्मत के परिजन और सास-ससुर से पूछताछ कर रही है।
सूरजपुर में भी पत्नी की हत्या का मामला
हत्या की एक और वारदात सूरजपुर जिले के भट्ठापारा इलाके में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है। इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार होने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे धर दबोचा। आरोपी ने क़त्ल की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल ली है। आरोपी ने हत्या की जो वजह बताई है वह हैरान कर देने वाली है।
क्यों बना पत्नीहंता?
सूरजपुर जिले के भट्ठापारा के रहने वाले नीरज देवांगन ने थाना सूरजपुर में दर्ज कराई रिपोर्ट थी। उसने बताया कि पड़ोस में रहने वाली फुलकुंवर उर्फ दरोगिन के मकान में अतवार सिंह तथा उसकी पत्नी मंगली बाई किराये में रहते हैं। बीते रविवार को करीब साढ़े दस बजे के समीप मंगली एवं उसका पति अतवार दोनों रात में बहुत लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे।
पूरी रात शोर-शराबा सुनाई दे रहा था। वहीं दूसरे दिन सुबह देखा कि अतवार घर से कहीं जा रहा है, उसकी पत्नी मंगली बाई सुबह के 9 बजे तक उठी नहीं है। तब वह अपने पड़ोस की महिलाओं के साथ उसके कमरे पर गई तो देखा कि मंगली बेहोशी की अवस्था में पड़ी हुई है। तत्काल पड़ोसियों के मदद से उपचार के लिए उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान रविवार देर रात उसकी मृत्यु हो गई।
खाना नहीं बनाने से नाराज था हत्यारोपी
प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया। वहीं मामले की सूचना पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने आरोपी को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। थाना सूरजपुर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी अतवार सिंह पिता रामरती उम्र 38 वर्ष निवासी सागरपुर, थाना रामानुजनगर को पकड़ा। पूछताछ पर उसने बताया कि पत्नी ने रात में खाना नहीं बनाया था। इससे नाराज होकर मारपीट कर हत्या की है। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विमलेश दुबे व उनकी टीम सक्रिय रही।