उदयपुर के प्रतिष्ठित व्यावसायिक परिवार की वृद्ध महिला ने ली अंतिम सांस
उदयपुर – नगर के प्रतिष्ठित व्यावसायिक घराने “पप्पू जनरल स्टोर” के संचालक बाबू राम अग्रवाल की 95 वर्षीय माता श्रीमती रामप्यारी अग्रवाल का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके निधन से पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गई है।
श्रीमती रामप्यारी अग्रवाल एक मिलनसार और आदर्शवादी महिला थीं। उनके चार पुत्रियां और सात पुत्र हैं, जो अलग-अलग व्यवसाय में सक्रिय हैं। उनके अंतिम संस्कार में उदयपुर, लखनपुर, अंबिकापुर सहित आसपास के क्षेत्रों से अग्रवाल समाज के सैकड़ों सदस्य शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
श्रीमती रामप्यारी अग्रवाल के निधन से नगर ने एक स्नेहमयी और प्रेरणादायी व्यक्तित्व खो दिया है, जिसकी भरपाई मुश्किल है।