CG Crime: दामाद ने सुसराल में लगाई आग, ससुर की जलकर मौत, सास गंभीर घायल…
कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जिले के बचरा पोड़ी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम बड़ेसाल्ही में देर रात एक दंपत्ति पर उस समय आग का कहर टूट पड़ा, जब वे अपने घर में सो रहे थे। बताया जा रहा है कि घर में आग लगाने का आरोपी और कोई नहीं बल्कि मृतक का दामाद ही है। इस दर्दनाक घटना में ससुर की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि सास गंभीर रूप से झुलस गई है और उसे रायपुर रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान राय राम के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ ग्राम बड़ेसाल्ही में निवास करता था। घटना की रात राय राम और उसकी पत्नी अपने घर में सो रहे थे। उसी दौरान आरोपी दामाद ने किसी विवाद के चलते पेट्रोल लेकर घर में घुसा और दोनों के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग इतनी भीषण थी कि राय राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी बुरी तरह झुलस गई। आसपास के लोगों ने किसी तरह आग बुझाई और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर बचरा पोड़ी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। वहीं, गंभीर रूप से घायल महिला को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रायपुर रेफर कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक का दामाद किसी पारिवारिक विवाद के कारण नाराज था। इसी रंजिश के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया। घटना के बाद से आरोपी दामाद फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और आगजनी के गंभीर अपराध दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी है।
फॉरेंसिक टीम ने मौके से जले हुए कपड़े, मिट्टी के नमूने और अन्य साक्ष्य एकत्र किए हैं। घटना स्थल का मुआयना जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी किया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक साक्ष्य स्पष्ट रूप से यह संकेत दे रहे हैं कि घटना जानबूझकर की गई है।