Karwa Chauth 2025: करवा चौथ व्रत आज इस दिन भूलकर भी न करें ये 6 गलतियां… नई दिल्ली। कार्तिक कृष्ण चतुर्थी को हर साल करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है. इस वर्ष यह पर्व 10 अक्टूबर यानी आज मनाया जाएगा. इस दिन शादीशुदा महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला उपवास रखती हैं. जबकि कुंवारी लड़कियों भी मनचाहे वर की कामना के लिए इस व्रत को रख सकती हैं. इस दिन रात को चांद देखने के बाद ही यह व्रत खोला जाता है. ज्योतिषविद मानते हैं कि करवा चौथ के दिन व्रत घर में भूलकर भी पांच गलतियां नहीं करनी चाहिए. खान-पान से परहेजकरवा चौथ का व्रत निर्जला रखने की परंपरा है. इस दिन व्रती महिलाओं को व्रत का संकल्प लेने के बाद कुछ भी ग्रहण नहीं करना चाहिए. व्रत रखने से पहले आप सुबह सरगी में मिली सामग्री ग्रहण कर सकती हैं. इसके बाद रात को चंद्रमा के दर्शन के बाद ही कुछ खाया जा सकता है. इस बीच आपको पानी की एक बूंद भी ग्रहण नहीं करनी है. सफेद-काले कपड़े न पहनेंकरवा चौथ के दिन व्रत रखने वाली स्त्रियां काले और सफेद रंग के कपड़े बिल्कुल न पहनें. हिंदू धर्म में काला रंग नकारात्मकता और सफेद रंग विधवा होने की पहचान माना जाता है. करवा चौथ की शुभ वेला पर आप लाल, गुलाबी, पीला या केसरी रंग के वस्त्र धारण करें. क्रोध-अहंकारकरवा चौथ के व्रत में मन की शांति और शुद्धता का भी विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन लड़ाई-झगड़े या तनाव से दूर रहें. क्रोध, अहंकार या द्वेष का भाव मन में बिल्कुल न आने दें. कहते हैं कि ऐसे भाव मन में आने से व्रत फलदायी नहीं होता है. लोगों का सम्मान करें और किसी को अपशब्द न कहें. दिन के वक्त नींदकरवा चौथ के व्रत में दिन के समय नींद लेने से भी परहेज करना चाहिए. भूखे-प्यासे रहने के कारण कई बार शरीर थकावट महसूस करता है. लेकिन इस दौरान अपनी इच्छाशक्ति से व्रत के संकल्प को याद रखते हुए कथा श्रवण और भगवान के ध्यान में मन लगाएं. सुहाग की सामग्रीकरवा चौथ के दिन अपने सुहाग या श्रृंगार के सामग्री किसी अन्य महिला को नहीं देनी चाहिए. मेहंदी, सिंदूर, चूड़ियां, बिंदी, या मंगलसूत्र आदि किसी से साझा न करें. यदि आप किसी जरूरतमंद स्त्री को श्रृंगार का सामान देना चाहती हैं तो अलग से खरीदकर दे दें. इन चीजों का न करें प्रयोगकरवा चौथ के दिन व्रती महिलाओं को कैंची, चाकू, सुई या धारदार व नुकीले उपकरणों का प्रयोग नहीं करना चाहिए. इस दिन इन चीजों का प्रयोग शुभ नहीं माना जाता है. Post Views: 92 Please Share With Your Friends Also Post navigation शरद पूर्णिमा 2025: शरद पूर्णिमा के दिन जरूर करें तुलसी चालीसा का पाठ, घर में होगी सुख-समृद्धि और धन का लाभ… Dhanteras 2025: इस दिवाली और धनतेरस पर जरूर करें इन चीजों का दान, धन-धान्य से भरा रहेगा घर..