इलाज के लिए पर्ची काटने खड़ी लाइन में माँ की गोद में मासूम बच्चे ने तोड़ा दम

इलाज के लिए पर्ची काटने खड़ी लाइन में माँ की गोद में मासूम बच्चे ने तोड़ा दम

खैरागढ़। सिविल जिला अस्पताल खैरागढ़ की ओपीडी में बुधवार की सुबह एक हृदयविदारक घटना ने हर किसी का दिल दहला दिया। इलाज के लिए पर्ची कटाने लाइन में खड़ी एक माँ की गोद में उसका एक वर्षीय मासूम दम तोड़ गया। यह घटना सुबह करीब 11:45 बजे की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, टेकाडीह निवासी खेलन यादव का पुत्र तोमेश यादव (उम्र 1 वर्ष) जन्म से ही कुपोषित था। गरीब परिवार मजदूरी और पशुपालन कर किसी तरह जीवन यापन करता है। तोमेश को लंबे समय से सर्दी, खांसी और निमोनिया की शिकायत रहती थी। बुधवार को तबीयत बिगड़ने पर माँ उसे लेकर अस्पताल पहुँची। पर्ची कटाने के दौरान अचानक बच्चे ने हरकत करना बंद कर दिया। तत्काल डॉक्टरों को बुलाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी — चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया।

घर वालो का रो-रोकर बुरा हाल

मौत की खबर सुनते ही माँ, पिता और दादी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। अस्पताल परिसर में मौजूद हर व्यक्ति की आँखें नम हो गईं। शाँतिदूत संगठन ने परिवार की तत्काल आर्थिक मदद की और मुक्तांजलि एक्सप्रेस से शव को गाँव तक पहुँचाया गया। यह घटना ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत उजागर करती है। आज भी कई परिवार गरीबी और जागरूकता के अभाव में समय पर उपचार नहीं करा पाते। शाम को टेकाडीह में गमगीन माहौल में मासूम का अंतिम संस्कार किया गया।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!