पप्पू जायसवाल / सूरजपुर

देश में हो रहा बड़ा सामाजिक परिवर्तन, सूरजपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना संबंधी समस्याओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

सूरजपुर/14 नवंबर 2024 – प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से देशभर में कमजोर वर्गों और मिडिल क्लास परिवारों को घर का स्वामित्व देकर एक बड़ा सामाजिक परिवर्तन लाया गया है। इसी क्रम में सूरजपुर जिले के तिलसिवां ऑडिटोरियम में एक दिवसीय जिला स्तरीय आवास मेला आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के पक्के मकान के सपने को साकार करने का संकल्प लिया है। छत्तीसगढ़ में भी इस दिशा में व्यापक काम हो रहा है, जहां सरकार ने 18 लाख आवास प्रदान करने का संकल्प लिया है।

प्रेमनगर विधायक श्री भूलन सिंह मरावी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य हर पात्र हितग्राही को पक्का आवास मुहैया कराना है, और इस योजना का लाभ सभी जरूरतमंदों तक पहुंचाना है। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने लाभान्वित परिवारों को शुभकामनाएं देते हुए योजना का लाभ समय पर उठाने का आग्रह किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें सीईओ जिला पंचायत श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू ने योजना के प्रमुख बिंदुओं और आवास मेले के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर योजना से लाभान्वित हितग्राही हौसला सिंह ने अपने अनुभव साझा किए, और जिले के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सरपंच, सचिव, तकनीकी अमले और महिला स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित किया गया।

जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किसी भी प्रकार की समस्या, शिकायत या सुझाव के लिए हेल्पलाइन नंबर 9244049285 जारी किया है, जिससे कार्यालयीन समय में संपर्क कर समस्या का समाधान प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर योजना का प्रदर्शनी भी लगाया गया, जिसमें आमजन की समस्याओं का स्थल पर ही समाधान किया जा रहा है।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधियों में पूर्व गृहमंत्री श्री रामसेवक पैकरा, पूर्व विधायक श्रीमती रजनी त्रिपाठी, श्रीमती परमेश्वरी राजवाड़े, श्री भीमसेन अग्रवाल, श्री बाबूलाल अग्रवाल, श्री राजेश महलवाला, श्री शशि तिवारी, श्री अजय गोयल, श्री रामकृपाल साहू, श्री राजाराम पांडे, श्री अजय श्याम, श्री अजय अग्रवाल, श्री कपिल पांडे, श्री राम विलास साहू, और श्री थलेश्वर साहू शामिल थे। सभी जनपद पंचायतों के सीईओ और अन्य संबंधित अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!