महासमुंद। महासमुंद सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात हुई सड़क दुर्घटना अब हत्या के आरोपों के घेरे में आ गई है। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हुलसी चंद्राकर के पति जितेंद्र चंद्राकर बेलसोढां निवासी की मौत को स्थानीय विधायक ने हत्या करार दिया है।” “घटना महासमुंद सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के साराडीह और खरोरा गांव के बीच की है। बीती रात लगभग 8 बजे अमन अग्रवाल ने अपनी कार से जितेंद्र चंद्राकर और उनके साथी अशोक साहू को टक्कर मार दी। इस हादसे में जितेंद्र चंद्राकर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल अशोक साहू की आज सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई।” “स्थानीय विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने इस घटना को महज़ सड़क दुर्घटना मानने से इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि आरोपी अमन अग्रवाल ने जानबूझकर अपनी कार से कुचलकर यह हत्या की है और अब मामले को हादसा बताने की कोशिश की जा रही है।” “आपको बता दें कि टक्कर मारने के बाद अमन अग्रवाल खुद ही सिटी कोतवाली पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्या के एंगल को भी नज़र में रखकर पूछताछ कर रही है।” Post Views: 101 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ के शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, 2 अक्टूबर को बंद रहेगी शराब की दुकानें… वन अधिकार पट्टाधारी किसानों के लिए पंजीयन अनिवार्य नहीं, बेच सकेंगे धान