ड्यूटी पर तैनात होम गार्ड जवान नशे में धुत मिला, वायरल वीडियो से सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल… बिलासपुर। जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है। जानकारी के अनुसार, ड्यूटी पर तैनात एक होम गार्ड जवान नशे की हालत में पाया गया। यह जवान तिफरा स्थित यदुनंदन नगर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया था, लेकिन उसकी हालत ऐसी थी कि वह अपने होश में नहीं था। मौके पर मौजूद लोगों ने जवान की इस लापरवाही का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में जवान शराब के नशे में धुत दिखाई दे रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी फैल गई है। यह मामला पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली और होम गार्ड की ज़िम्मेदारी पर भी सवाल खड़े करता है। अब देखना यह होगा कि संबंधित विभाग इस पर क्या कार्रवाई करता है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं। Post Views: 60 Please Share With Your Friends Also Post navigation अनुकंपा नियुक्ति पाने के लिए मां-बेटी की हत्या की रची साजिश, रिश्तेदारों ने दी 5 लाख की सुपारी… सरकारी जमीनों पर चला प्रशासन का डंडा! तालाब, चारागाह और वनभूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने अभियान शुरू…