पप्पू जायसवाल / सूरजपुर
जंगली जानवरों से खतरे के बीच अंधेरे में जीने को मजबूर ग्रामीणों ने की जिला प्रशासन से मदद की गुहार
सूरजपुर, 12 नवंबर 2024 – जिले के दूरस्थ चांदनी बिहारपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहरसोप के बनखेतापारा में 10 किलोवाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट लगाया गया था, लेकिन पिछले 6 महीनों से इन्वर्टर खराब होने के कारण पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूबा हुआ है। ग्रामीणों को जंगली जानवरों जैसे हाथी और बाघ का खतरा लगातार बना हुआ है, क्योंकि नजदीक ही गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान का जंगल भी स्थित है।
क्रेड़ा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फंड की कमी के कारण इन्वर्टर और अन्य आवश्यक सामग्री की मरम्मत संभव नहीं हो पा रही है। चांदनी बिहारपुर क्षेत्र के दो दर्जन गांवों में क्रेड़ा विभाग द्वारा सोलर पावर प्लांट लगाए गए हैं, जिनमें से अधिकांश रखरखाव के अभाव में ठप पड़े हैं।
मोहरसोप के ग्रामीण संतलाल खैरवार ने बताया कि उन्होंने कई बार क्रेड़ा विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन हर बार फंड की कमी का हवाला देकर उन्हें भटगांव विधायक मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से संपर्क करने की सलाह दी जाती है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और सूरजपुर कलेक्टर से सोलर प्लांट की मरम्मत कराने की मांग की है ताकि उन्हें अंधेरे और जंगली जानवरों के खतरे से राहत मिल सके।