CG Weather Update : प्रदेश के कई जिलों में होगी जमकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट… रायपुर। छत्तीसगढ़ के मौसम में उतार चढ़ाव जारी है। प्रदेश के कई जिलों में दिन भर कड़ी धुप पड़ने के बाद शाम होते ही बारिश होने लग रही है। राजधानी रायपुर समेत कई अन्य इलाकों में मौसम में लगातार उतार चढ़ाव हो रहा है। प्रदेश में अब धीरे-धोरे ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। प्रदेश के कुछ इलाकों में शुक्रवार शाम बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। इन जिलों भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, बलौदाबाजार, बालोद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर, और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में बारिश होने की संभावना। मौसम विभाग ने इन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों आज दिन भर बादल छाए रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग लोगों से की अपील मौसम विभाग ने बताया कि, प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि, बिना किसी अति आवश्यक कार्य के घर से ना निकले। मौसम विभाग ने आगे कहा कि, जो भी लोग बाहर है वो बारिश होने और बिजली कड़कने पर किसी खुले स्थान पर ना रहे। Post Views: 73 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG ब्रेकिंग: बिना काम के ठेकेदार को 35 लाख 82 हजार का भुगतान, शिवसेना ने जताया विरोध… CG ब्रेकिंग: NHM कर्मियों की हड़ताल खत्म, सरकार ने मानी चार मांगे, अन्य मांगों के लिए कमेटी…