बिलासपुर सिम्स में 74 साल बुजुर्ग के गले से डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाले आधा दर्जन ब्लेड, देखकर हैरान रह गए लोग… बिलासपुर। जिले के सिम्स अस्पताल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां 74 वर्षीय बुजुर्ग के गले से डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर 6 ब्लेड निकाला है। जानकारी के अनुसार उसलापुर निवासी मानसिक रूप से अस्वस्थ्य बुजुर्ग ने आत्महत्या का प्रयास करते हुए ब्लेड निगल लिए थे। इसके बाद उन्हें खाने और निगलने में परेशानी होने लगी। एक्स-रे रिपोर्ट में गले में ब्लेड फंसे होने की पुष्टि परिजनों ने तत्काल उन्हें सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया। जांच के दौरान एक्स-रे रिपोर्ट में गले में ब्लेड फंसे होने की पुष्टि हुई। मामला गंभीर होने पर डॉक्टरों की टीम ने 2 घंटे तक चले जटिल ऑपरेशन के बाद एक-एक कर 6 ब्लेड सफलतापूर्वक निकाल दिए। फिलहाल बुजुर्ग की हालत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि, समय पर इलाज मिलने से उनकी जान बच गई, वरना स्थिति और गंभीर हो सकती थी। सिम्स अस्पताल के एमएस, डॉक्टर लखन सिंह ने बताया कि, ऐसे केसेस में टाइम मैनेजमेंट बहुत इंपोर्टेंट होता है और मरीज के आने के कुछ ही घंटे के अंदर तत्काल कदम उठाते हुए बुजुर्ग का इलाज किया गया, जिससे उसकी जान बचाई जा सकी है। Post Views: 86 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Crime : स्कैम अलर्ट! एक OTP और पूरा बैंक अकॉउंट खाली, ठगों ने युवक के खाते से उड़ाए लाखों रुपये…. CG NEWS : शिक्षा सचिव को हाईकोर्ट ने किया तलब, 17 अक्टूबर को होना होगा पेश…