ग्राम तेलाईधार में हुई दिल दहला देने वाली दुर्घटना, पुलिस जांच में जुटी सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम तेलाईधार में मंगलवार की शाम 4.00 बजे धान मिसाई के दौरान एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें 40 वर्षीय महेश्वर कोरवा पिता लुक साय कोरवा की थ्रेशर में फंसकर मौत हो गई। यह दुर्घटना किसान महेश के खेत में हुई, जहां गांव का ही महेश्वर अचानक थ्रेशर के अंदर चला गया। दुर्घटना में इस्तेमाल हुआ ट्रैक्टर नंबर CG15DA 3990 महिंद्रा बी275Di है और थ्रेशर पूर्व सरपंच नरेश कुजुर का बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर सीतापुर पुलिस की 112 टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और वरिष्ठ अधिकारियों को स्थिति की जानकारी दी। थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। फिलहाल घटना के कारणों को लेकर स्थानीय लोग कुछ कहने से कतरा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जिसके बाद ही दुर्घटना के असल कारण स्पष्ट हो सकेंगे। Post Views: 2,044 Please Share With Your Friends Also Post navigation दिन दहाड़े महिला की गोली मारकर हत्या, बेखौफ हुए अपराधी कार खाई में गिरी, चालक की मौके पर मौत, एक युवक गंभीर रूप से घायल, भिलाई से अंबिकापुर घर लौट रहे थे युवक