राजधानी रायपुर में गणेश विसर्जन चल समारोह 8 को, यातायात डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था जारी…

राजधानी रायपुर में गणेश विसर्जन चल समारोह 8 को, यातायात डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था जारी…

रायपुर। राजधानी रायपुर में गणेशोत्सव के समापन पर 8 सितंबर 2025 सोमवार को रात्रि गणेश विसर्जन चल समारोह (झांकी) का आयोजन किया जाएगा। यह भव्य समारोह तेलघानी नाका चौक से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए महादेव घाट विसर्जन कुंड पर समाप्त होगा। इस दौरान शहर भर में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन महादेव घाट पर किया जाएगा। रायपुर पुलिस ने सुगम और सुरक्षित आयोजन के लिए यातायात डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था की घोषणा की है।

चल समारोह का मार्ग तेलघानी नाका से शुरू होकर राठौर चौक, गुरुनानक चौक, एम.जी. रोड, शारदा चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, सदर बाजार, कंकालीपारा, पुरानी बस्ती, लाखेनगर चौक, सुंदर नगर मार्ग, रायपुरा अंडरब्रिज होते हुए महादेव घाट तक होगा। रात्रि 8.00 बजे से इस मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

यातायात डायवर्जन व्यवस्था-

रायपुर पुलिस ने यातायात को व्यवस्थित करने के लिए निम्नलिखित डायवर्जन व्यवस्था लागू की है।

रायपुरा से अमलेश्वर मार्ग- महादेव घाट पर विसर्जन के दौरान खारून नदी पुल पर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। वाहन चालक भाठागांव, काठाडीह, और दतरेंगा मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।

तेलीबांधा-शास्त्री चौक से टाटीबंध- वाहन शास्त्री चौक से कालीबाड़ी, पचपेड़ी नाका, रिंग रोड 1 या फाफाडीह चौक से स्टेशन रोड, चौबे कॉलोनी, समता कॉलोनी मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।

खमतराई-फाफाडीह मार्ग- वाहन चालक रिंग रोड 2 का उपयोग करें।

धमतरी रोड-पचपेड़ी नाका से रेलवे स्टेशन/मेकाहारा- वाहन कालीबाड़ी चौक, शास्त्री चौक, मरही माता चौक मार्ग से जा सकते हैं।

पार्किंग व्यवस्था-

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस ने निम्नलिखित पार्किंग स्थल निर्धारित किए हैं-

तेलीबांधा, पंडरी, राजा तालाब क्षेत्र- वाहन शहीद स्मारक भवन के पास पार्क किए जा सकते हैं। कटोरा तालाब, टिकरापारा क्षेत्र- वाहन गांधी मैदान के पास पार्क करें। मठपारा, पुरानी बस्ती क्षेत्र- वाहन धरना स्थल इंडोर स्टेडियम के पास पार्क किए जा सकते हैं।

आश्रम, लाखेनगर, समता-चौबे क्षेत्र- वाहन ईदगाह भाठा मैदान या नवीन मार्केट में पार्क किए जा सकते हैं।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!