बड़ी खबर : चूहे ने अस्पताल में भर्ती दो नवजातों को कुतरा, दूसरे बच्चे ने भी तोड़ा दम, एक की कल हुई थी मौत इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर में स्थित शासकीय महाराजा यशवंतराव में चूहों के कुतरने से घायल दूसरे बच्चे बेबी ऑफ रिहाना की भी मौत हो गई है। एक बच्चे की मौत मंगलवार को हुई थी। एमवाय अस्पताल के NICU (Neonatal Intensive Care Unit) में चूहों ने दो नवजातों के हाथ कुतर दिए थे। एक नवजात बच्ची धार जिले के गढ़ की रहने वाली थी, जबकि दूसरा बच्चा देवास जिले के कमलापुर के परिवार से संबंधित है। इस घटना के बाद से अब स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और सरकारी तंत्र पर सवाल उठ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार एमवाय हॉस्पिटल के आईसीयू बच्चों के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। रविवार और सोमवार को दो बच्चों को चूहों ने काट दिया था। इनमें से एक बच्चे की मंगलवार को मौत हो गई। जबकि दूसरे बच्चे ने बुधवार को दम तोड़ दिया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, ICU में लंबे समय से चूहे घूम रहे थे; लेकिन किसी ने रोकथाम नहीं की। घटना के बाद डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने लापरवाही बरतने वाली नर्स श्वेता चौहान और आकांक्षा बेंजामिन को निलंबित कर दिया। नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट मारग्रेट जोसेफ को भी हटा दिया गया। ICU इंचार्ज समेत कई जिम्मेदार कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। स्वास्थ्य कमिश्नर ने डीन से मांगा जवाब स्वास्थ्य कमिश्नर ने डीन से जवाब मांगा है और कहा है कि यह घटना अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही का उदाहरण है। वहीं, अस्पताल में पेस्ट कंट्रोल की जिम्मेदारी संभाल रही एजाइल कंपनी पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है, क्योंकि जांच में पाया गया कि पेस्ट कंट्रोल केवल दिखावे के लिए किया जा रहा था। डीन ने जांच के लिए एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाई है। जिसमें डॉ. एसपी बंसल, डॉ. शशि शंकर शर्मा, डॉ. अरविंद शुक्ला, डॉ. निर्भय मेहता और डॉ. बसंत निगवाल के साथ नर्सिंग ऑफिसर सिस्टर दयावती दयाल रहेंगे। जो अपनी रिपोर्ट देंगे। प्रबंधन का कहना है कि रिपोर्ट में जो भी दोषी होंगे। उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। Post Views: 120 Please Share With Your Friends Also Post navigation लव जिहाद फंडिंग मामले में फरार कांग्रेस पार्षद ने कोर्ट में किया सरेंडर, थाने ले जाते समय वकीलों ने जमकर पिटाई तलाक देकर तुमसे शादी करूंगा …. कहकर 12वीं की छात्रा से करता रहा दुष्कर्म, जब सच सामने आया तो सब चौंक गए