संजू रजक/अंबिकापुर

सरगुजा संभाग समेत प्रदेशभर में अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकाम भाजपा सरकार पर कांग्रेस का हमला, अम्बिकापुर में धरना-प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस कमेटी सरगुजा के जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में भाजपा सरकार का कार्यकाल लगभग एक वर्ष पूरा होने जा रहा है। इस दौरान राज्य में कई आपराधिक घटनाएं हुईं, जिनसे कानून व्यवस्था की वास्तविक स्थिति उजागर हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरगुजा संभाग में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, लेकिन प्रशासन और सरकार इस पर नियंत्रण पाने में नाकाम साबित हो रही है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार की घटना, सूरजपुर में हुए डबल मर्डर केस, बलरामपुर में पुलिस अभिरक्षा में युवक की मौत, सरगुजा के सीतापुर में आदिवासी युवक की हत्या और दावाखेड़ा में कबीर पंथी समाज के धर्मगुरु पर हुए हमले जैसे मामले हाल ही में सामने आए हैं। कांग्रेस ने इन सभी घटनाओं का हवाला देते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए और इसे भाजपा सरकार की विफलता बताया।

धरना प्रदर्शन के बाद कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार उमेश बाज को सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस ने राज्य में कानून व्यवस्था सुधारने की मांग की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

राकेश गुप्ता, जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी सरगुजा – “छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। भाजपा सरकार अपराधों पर नियंत्रण पाने में पूरी तरह विफल है। हमारा यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाती।”

उमेश बाज, तहसीलदार अंबिकापुर – “कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने कानून व्यवस्था के मुद्दों पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है। ज्ञापन को संबंधित अधिकारियों को भेजा जाएगा।”

कांग्रेस के इस प्रदर्शन ने प्रदेश की जनता का ध्यान एक बार फिर से कानून व्यवस्था के मुद्दे पर खींचा है और सरकार से इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने की उम्मीद जताई है।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!