भूमि विवाद का निपटारा कराने के नाम पर कर रहे थे धोखाधड़ी, पूजा-पाठ की आड़ में वायरल वीडियो की धमकी देकर 2200 रुपये की लूट। घटना में प्रयुक्त 2 वाहन और नकली पुलिस वर्दी भी बरामद।

जशपुर, 31 अक्टूबर 2024 – जशपुर पुलिस ने थाना बगीचा अंतर्गत एक धोखाधड़ी के मामले में नकली पुलिस व अन्य आरोपियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने जमीन विवाद के मामले का निपटारा कराने के नाम पर पीड़ितों से पूजा-पाठ कराने का झांसा देकर 2200 रुपये की धोखाधड़ी की। आरोपियों ने जंगल में ले जाकर मुर्गा और बकरी के साथ पीड़ितों का वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी। घटना में प्रयुक्त दो कार और नकली पुलिस वर्दी भी पुलिस ने बरामद की है।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. राजू उर्फ विनोद कुमार चौहान, उम्र 32 वर्ष, निवासी गिरहुलडीह बारोडीह, थाना सीतापुर, जिला सरगुजा।
  2. मानेष्वर मरकाम, उम्र 52 वर्ष, निवासी गिरहुलडीह बारोडीह, थाना सीतापुर, जिला सरगुजा।
  3. इन्द्र कुमार उर्फ मंगल मरावी, उम्र 31 वर्ष, निवासी गेरसा पखनापारा, थाना सीतापुर, जिला सरगुजा।
  4. प्रदीप राम, उम्र 46 वर्ष, निवासी गिरहुलडीह बारोडीह, थाना सीतापुर, जिला सरगुजा।
  5. किशन कुमार महंत, उम्र 44 वर्ष, निवासी मरोल, थाना बगीचा, जिला जशपुर।

जप्त संपत्ति:

  1. मारुति कार (नंबर: CG 13 V 8823)।
  2. टाटा नेक्सन कार (नंबर: CG 14 MS 3264)।
  3. नकली पुलिस वर्दी और नकद 2200 रुपये।

मामले का संक्षिप्त विवरण: प्रार्थी गंगा राम (उम्र 36 वर्ष, निवासी बरियो, थाना राजपुर, जिला बलरामपुर) ने 30 अक्टूबर 2024 को थाना बगीचा में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके परिवार में जमीन विवाद का मामला चल रहा है। इस निपटारे के लिए गंगा राम ने इन्द्र कुमार उर्फ मंगल मरावी से संपर्क किया था। इन्द्र कुमार ने जमीन का केस जीतने के लिए पूजा-पाठ कराने की सलाह दी और उसे एक “सिद्ध पुजारी” के पास ले जाने का दावा किया।

15 अक्टूबर 2024 को इन्द्र कुमार ने गंगा राम को महादेवडांड़ गांव में बुलाकर उन्हें और उनके दोस्त अनिल को कार में बैठाकर अपने घर ले गया। वहां एक व्यक्ति ने उनसे पूजा कराने के लिए उनके नाम-पते पूछे। इसके बाद इन्द्र कुमार ने उन्हें जंगल में ले जाकर मुर्गा और बकरी के साथ वीडियो बनाना शुरू किया और धमकी दी कि यदि पैसा नहीं दिया तो वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे।

इसके बाद एक नकली पुलिस वाला टाटा नेक्सन कार में वहां पहुंचा और वह भी वीडियो में शामिल हो गया। आरोपियों ने पीड़ितों से 2200 रुपये लूटने के बाद किसी तरह उन्हें जाने दिया। गंगा राम की शिकायत पर बगीचा पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस की कार्रवाई: जशपुर पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एसडीओपी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडेय के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने साइबर सेल की मदद से सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से नकली पुलिस वर्दी, दो वाहन और 2200 रुपये बरामद किए। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रामसाय पैंकरा, उप निरीक्षक भुनेश्वर भगत, उप निरीक्षक नसरुद्दीन अंसारी, आरक्षक मुकेश पांडेय और उमेश भारद्वाज सहित कई पुलिसकर्मियों का विशेष योगदान रहा।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!