CG Crime : अपनी पत्नी को दूसरे युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देख पति ने खोया आपा …. जाने फिर क्या हुआ

रायपुर : राजधानी रायपुर के खमतराई क्षेत्र में अवैध संबंध के शक के चलते एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक युवक की पहचान उड़ीसा निवासी रामा माड़े (23 वर्ष) के रूप में हुई है। आरोपी महिला के पति और देवर ने युवक को रंगे हाथ पकड़ने के बाद धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया और शव को बोरी में भरकर फेंक दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना खमतराई थाना क्षेत्र के मिलाल बाड़ा, रावाभांठा इलाके की है, जहां रात करीब 2 बजे एक महिला का पति अपने घर लौटा और उसने अपनी पत्नी को एक युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया।

इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि गुस्से में पति और उसके देवर ने युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। वारदात में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को छिपाने की कोशिश की। मृतक का शव बोरी में भरकर और कपड़े से चेहरा बांधकर खमतराई के एक खाली प्लॉट में फेंक दिया गया। रविवार सुबह क्षेत्र के लोगों को बोरी से दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची खमतराई पुलिस और एफएसएल टीम ने बोरी खोली तो अंदर एक युवक का शव मिला, जिसके सिर पर धारदार हथियार से कई बार वार करने के निशान थे।

शव की पहचान

पुलिस जांच में मृतक की पहचान रामा माड़े पिता उषा माड़े (23 वर्ष), निवासी टीटीबेरी, थाना मलकानगिरी, उड़ीसा के रूप में हुई। रामा रायपुर के मेटल पार्क में मजदूरी का काम करता था और वहीं से महिला के संपर्क में आया था।मामले की गंभीरता को देखते हुए रायपुर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। एएसपी सिटी लखन पटले ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला अवैध संबंध से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है। पूछताछ के दौरान महिला, उसके पति और देवर पर शक गहराया और पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपियों ने बताया कि महिला का पति जब घर आया तो उसने अपनी पत्नी को मृतक युवक के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। गुस्से में उसने अपने भाई को बुलाया और दोनों ने मिलकर धारदार हथियार से युवक की हत्या कर दी। घटना को छिपाने के लिए शव को बोरी में भरकर सुनसान इलाके में फेंक दिया। पुलिस ने महिला, उसके पति और देवर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी के खिलाफ हत्या और साजिश रचने के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि हत्या की योजना अचानक बनी या पहले से रची गई थी।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!