हूटर बजाते दो कारों में पहुंचे दर्जनभर नकाबपोश, हथियारों से घर पर किया ताबड़तोड़ हमला दुर्ग। जिले के धमधा थाना अंतर्गत घोटवानी गांव में रविवार सुबह अचानक अफरातफरी का माहौल बन गया, जब हूटर बजाते हुए दो कारों में सवार दर्जनों नकाबपोश बदमाश गांव में घुस आए। बदमाशों ने कोमल वर्मा के घर पर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में घर की महिलाओं को चाकू से गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। अचानक हुए इस हमले से गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों का डटकर सामना किया। साहसिक प्रयास में एक बदमाश को बाड़ी से, दूसरा पंचु वर्मा के घर से पकड़ा गया, जबकि तीसरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अब तक कुल चार बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन इस घटना का मुख्य सरगना अब भी फरार है। बताया जा रहा है कि गांव में बंदर भगाने को लेकर हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया, जिसके चलते यह खूनी संघर्ष हुआ। घटना की गंभीरता को देखते हुए गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद हैं, और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।घटना के बाद गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। वहीं सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी का कहना है कि मुख्य सरगना की तलाश जारी है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Post Views: 117 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Crime : पति ने की पत्नी की हत्या, एक साल पहले हुई थी शादी, वजह जानकर आप का भी चकरा जाएगा माथा CG Crime : नर्स की काली करतूत! युवक से की वीडियो कॉल और चैटिंग, फिर पत्नी को भेजने की धमकी देकर वसूले लाखों रुपए