संजू रजक / अंबिकापुर एक्शन मोड में आया प्रशासन सुबह से कार्यवाही जारी प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी के घर पर प्रशासन ने की बड़ी कार्यवाही, भारी पुलिस बल के साथ पहुंचा प्रशासनिक दल सूरजपुर: जिले के पुराना बाजार पारा इलाके में हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड में प्रशासन ने मुख्य आरोपी कुलदीप साहू के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। प्रशासन ने आरोपी कुलदीप साहू के घर पर बुलडोजर चला कर मकान को ध्वस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि यह मकान शासकीय भूमि पर अवैध रूप से बनाया गया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने मकान को जमींदोज कर दिया। ज्ञात हो कि 13 अक्टूबर को प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या का मामला सामने आया था, जिसमें कुलदीप साहू मुख्य आरोपी है। इस हत्याकांड में कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। कार्यवाही के दौरान इलाके में भारी पुलिस बल तैनात रहा, जिससे सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे। राजस्व विभाग की टीम और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे, ताकि कार्यवाही को सुरक्षित और सुव्यवस्थित रूप से अंजाम दिया जा सके। Post Views: 588 Please Share With Your Friends Also Post navigation सरगुजा सांसद ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, खुद का BP-शुगर जांच कराई, मरीजों से मिले सीसीआरटी प्रशिक्षण में शामिल हुए डॉ. सुनील कुमार यादव, छत्तीसगढ़ का उत्कृष्ट प्रदर्शन