वार्डवासियों से किए वादों को पूरा कर रहे विधायक राजेश अग्रवाल लखनपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 14 में उपचुनाव के दौरान किए गए वादों को निभाते हुए विधायक राजेश अग्रवाल ने 7.80 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। रविवार, 27 अक्टूबर को आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक ने फीता काटकर सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया और भवन की चाभी समाज के लोगों को सौंपी। विधायक अग्रवाल और मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू ने भुइंया समाज के लोगों को सामुदायिक भवन के निर्माण पर बधाई दी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत वार्ड क्रमांक 13 और 14 में 432 लाभार्थियों को आवास का लाभ मिलने की भी जानकारी दी। पक्के मकान प्राप्त करने पर वार्डवासियों ने प्रधानमंत्री मोदी, विधायक राजेश अग्रवाल, नगर अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू और भाजपा पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ के 115वें संस्करण का श्रवण भी किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, ओबीसी जिला अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल, पार्षद अमित बारी, पवन भुइया सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे। Post Views: 263 Please Share With Your Friends Also Post navigation मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या देवी का अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के निवास पर भव्य स्वागत सरगुजा सांसद ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, खुद का BP-शुगर जांच कराई, मरीजों से मिले