CG : छन से टूटे कोई सपना ….भाजपा के सीनियर विधायकों का VIDEO जारी कर कांग्रेस का कटाक्ष, कहा, भाजपा को मिला नया मार्गदर्शक मंडल … बधाई रायपुर : छत्तीसगढ़ में चिर प्रतिक्षित मंत्रिमंडल विस्तार हो गया। दुर्ग संभाग से गजेंद्र यादव, रायपुर संभाग से गुरु खुशवंत साहब और सरगुजा संभाग से राजेश अग्रवाल ने मंत्री पद की शपथ ली है। कुछ देर में सभी को विभागों का भी बंटवारा कर दियाजायेगा। इधर विष्णुदेव साय कैबिनेट के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कांग्रेस ने VIDEO जारी किया है। भाजपा के सीनियर विधायकों को मंत्री पद नहीं दिये जाने पर तंज कसते हुए कांग्रेस ने “ छन से टूटे कोई सपना” गाने के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, राजेश मूणत, अजय चंद्राकर जैसे नेताओं नजर आ रहे हैं। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि प्रदेश भाजपा को मिला नया मार्गदर्शक मंडल…बधाई। दरअसल भाजपा ने इस बार जितने भी पुराने विधायक रहे हैं, उनमें से किसी को भी मंत्री पद नहीं दिया है। साय कैबिनेट में जो मंत्री हैं, उसमें सिर्फ दो आदिवासी मंत्री रामविचार नेताम और केदार कश्यप और एक दयालदास बघेल ही है, जिन्हें मंत्री पद का पहले से अनुभव था। बाकी के सभी मंत्रियों में अधिकांश पहली बार या दूसरी बार चुनाव जीतकर मंत्री बने हैं। लिहाजा अब मंत्री पद से अजय चंद्राकर, धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, राजेश मूणत जैसे नेता को दूर रखने को लेकर कांग्रेस तंज कस रही है। Post Views: 138 Please Share With Your Friends Also Post navigation कांग्रेस विधायक का विवादित बयान ‘आधे महिला और आधे पुरुष हैं SP’.. IPS अफसर मंच पर बैठकर ताली बजाते रहे PCC चीफ समेत कई नेता CG Politics : भूपेश बघेल को मर्यादा में रहकर बात करनी चाहिए’ पूर्व सीएम पर भड़के रामविचार नेताम, जानिए क्या है पूरा मामला