दिनेश बारी/ लखनपुर (छत्तीसगढ़) – लखनपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 130 स्थित जूनाडीह में एक खाली मकान से लाखों रुपए के जेवरात और अन्य सामान चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। चोरों ने घर से चोरी करने के बाद छोटे जेवरात के डब्बे और कंबल के पैकेट मकान के बाहर फेंक दिए। पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची, लेकिन घरवालों की गैरमौजूदगी में जांच किए बिना ही लौट आई। इस घटना से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। शादी में गए थे घरवाले, चोरों ने रात में दिया घटना को अंजाम मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम जूनाडीह निवासी यूनुस खान और उनके परिवार के सदस्य बिहार में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। 25 और 26 अक्टूबर की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने लोहे की रॉड से घर के चैनल गेट को तोड़कर प्रवेश किया। घर में घुसने के बाद चोरों ने अलमारी और पेटी में रखे सोने के जेवरात सहित अन्य कीमती सामान चुरा लिया। चोरों ने घर के भीतर सारा सामान बिखेर दिया और छोटे जेवरात के डब्बे और कंबल के पैकेट को घर के बाहर छोड़ दिया। सुबह लगभग 6:30 बजे पड़ोसियों को घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद उन्होंने लखनपुर पुलिस और परिवार वालों को इसकी सूचना दी। लखनपुर में बढ़ती चोरियों से भय का माहौल, पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल लखनपुर क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं के कारण स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस के प्रयासों की कमी से चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं, जिससे लोगों की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह लगा है। क्षेत्र में कई बाहरी लोग किराए पर रह रहे हैं, लेकिन पुलिस के पास इनकी जानकारी नहीं है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में अब तक असफल रही है। यह मुद्दा अब जनचर्चा का विषय बन गया है, और लोग पुलिस की निष्क्रियता पर नाराजगी जता रहे हैं। पुलिस की निष्क्रियता से क्षेत्रवासियों में आक्रोश लगातार बढ़ती चोरियों के मामलों पर पुलिस की लापरवाही ने स्थानीय निवासियों की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है। इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस चोरी पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाती है या क्षेत्र में चोरी का सिलसिला यूं ही जारी रहेगा। Post Views: 250 Please Share With Your Friends Also Post navigation 3 हाथियों की मौत, करंट की चपेट में आने से एक शावक समेत दो बड़े हाथियों की हुई मौत थाना में स्वास्थ्यकर्मी की मौत के बाद बवाल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने की कड़ी आलोचना