लखनपुर / दिनेश बारी 32 टीमों ने किया प्रतिभाग, विजेताओं को नगद राशि और पुरस्कार से किया गया सम्मानित लखनपुर विकासखंड के ग्राम तिरकेला में 24 अक्टूबर, गुरुवार को कर्मा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के गांवों की 32 टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल और लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज उपस्थित रहे। अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ आए अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। मांदर की थाप पर अंबिकापुर और लुण्ड्रा विधायक भी ग्रामीणों के साथ झूमते नजर आए। प्रतियोगिता में तिरकेला पोटेखार की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि पोड़ी की टीम दूसरे और जमदरा की टीम तीसरे स्थान पर रही। अतिथियों द्वारा विजेता टीमों को नगद राशि और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा नेता प्रेमानंद तिग्गा, राकेश साहू, भैयालाल साहू, नर्मदा यादव, रवि दास, शिव कुमार अग्रवाल, उपेंद्र सिंह, राम गोपाल साहू सहित क्षेत्र के सरपंच, सचिव, अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। Post Views: 483 Please Share With Your Friends Also Post navigation बैटरी चोर पुलिस की गिरफ्त में, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ब्रेकिंग न्यूज़ – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का छत्तीसगढ़ दौरा: रायपुर में राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया आत्मीय स्वागत