Krishna Janmashtami 2025 : भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की दुनिया भर में धूम रहती है। धार्मिक मान्यताओं अनुसार श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी को आधी रात में रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। इसलिए हर साल इस दिन को कृष्ण जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस साल जन्माष्टमी 15 अगस्त की रात में लग रही है और अगले दिन 12 बजे से पहले ही समाप्त हो जा रही है। ऐसे में क्या जन्माष्टमी 15 अगस्त को मनाई जाएगी या फिर उदया तिथि के अनुसार ये पर्व 16 अगस्त को ही मनाया जाएगा। कब है कृष्ण जन्माष्टमी 2025 कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 15 अगस्त की रात 08 बजकर 19 मिनट से शुरू होगी, जो कि 16 अगस्त की शाम 06 बजकर 04 मिनट तक चलेगी। इस साल भक्त श्री कृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त दिन शनिवार को मनाएंगे। इस साल भगवान श्रीकृष्ण का 5252वां जन्मोत्सव है। कृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त 2025, शनिवार को मनाई जाएगी। पूजा का शुभ मुहूर्त देर रात 12:04 से 12:47 बजे तक रहेगा। चन्द्रोदय समय 11:32 पी एम। अष्टमी तिथि प्रारम्भ 15 अगस्त 2025 को 11:49 पी एम बजे। अष्टमी तिथि समाप्त 16 अगस्त 2025 को 09:34 पी एम बजे। रोहिणी नक्षत्र प्रारम्भ 17 अगस्त 2025 को 04:38 ए एम बजे। रोहिणी नक्षत्र समाप्त 18 अगस्त 2025 को 03:17 ए एम बजे। जन्माष्टमी का व्रत कब से कब तक रहेगा जन्माष्टमी का व्रत कई लोग सूर्योदय से लेकर रात 12 बजे तक रखते हैं। वहीं कई लोग इस व्रत का पारण अगले दिन सूर्योदय के बाद करते हैं। कुछ कृष्ण-भक्त रोहिणी नक्षत्र या अष्टमी तिथि समाप्ति होने के बाद व्रत का पारण कर लेते हैं। इस व्रत में सिर्फ फलाहारी भोजन ग्रहण किया जाता। Post Views: 113 Please Share With Your Friends Also Post navigation Ganesh Chaturthi 2025: भूलकर भी न देखें आज रात का चांद, भयंकर दोष से बचने के लिए तुरंत करें ये उपाय…