पुलिस की कार्यवाही पर सवाल, नगरवासियों ने धरना प्रदर्शन कर पुलिस वाहन में किया पथराव विभागीय लोगों ने की निष्पक्ष जांच की मांग बलरामपुर बलरामपुर सिटी कोतवाली के अंतर्गत ग्राम संतोषी नगर के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्य करने वाले चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी गुरु चंद मंडल की पत्नी विगत 15-20 दिनों से गायब थी। इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी इसी सिलसिले में गुरु चंद मंडल को लगातार पुलिस के द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा था। बीते तीन दिनों से सुबह 6 बजे से लेकर देर शाम तक थाने में ही बैठाया जा रहा था। आज दोपहर करीब साढ़े तीन बजे गुरु चंद मंडल के द्वारा थाने के बाथरूम में अपने ही तौलिया से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना मिली। जैसे ही इसकी जानकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों को लगी तो बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारी एवं नगरवासी उपस्थित हुए घटना को लेकर लोगों में आक्रोश देखा गया देर शाम लोगों ने थाने के सामने चक्का जाम कर पुलिस वाहन में पथराव कर दिया। घटना के बाद से लोगों का आक्रोश पुलिस के प्रति फुट पड़ा स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। घटना स्थल से प्राप्त फोटो वीडियो में लोग आक्रोशित नजर आ रहे हैं साथ ही तोड़ फोड़ करते दिखाई दे रहे है। पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले छोड़े जाने की सूचना भी मिल रही है। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस द्वारा बल प्रयोग की बात भी सामने आई है। डीपीएम स्मृति एक्का ने कहा कि संदिग्ध परिस्थितियों में हमारे कर्मचारी की मौत हुई है इसकी निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। इस विषय में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई परंतु उनका पक्ष सामने नहीं आ पाया है। Post Views: 602 Please Share With Your Friends Also Post navigation लखनपुर में लाखों के विकास कार्यों का विधायक राजेश अग्रवाल ने किया भूमि पूजन भरतपुर अटल चौक के पास युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका