लखनपुर/ दिनेश बारी विधायक अग्रवाल के नेतृत्व में लखनपुर नगर पंचायत में तेजी से हो रहे हैं विकास कार्य, बीटी सड़क और पुलिया निर्माण का हुआ शुभारंभ समाचार:लखनपुर नगर पंचायत में विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, 24 अक्टूबर 2024, गुरुवार को विधायक राजेश अग्रवाल ने लाखों रुपए की लागत वाले विकास कार्यों का विधिवत भूमि पूजन किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूजा संपन्न हुई। जानकारी के अनुसार, लखनपुर नगर के वार्ड क्रमांक एक में शशिधर पांडे के घर से गोपाल बाबा के घर तक 37.15 लाख रुपए की लागत से बीटी सड़क का निर्माण और चिरला घाट में 44.26 लाख रुपए की लागत से पुलिया निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंबिकापुर के विधायक राजेश अग्रवाल उपस्थित रहे। उनके साथ रंजीत प्रताप सिंह देव, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष रामनारायण दुबे, वार्ड पार्षद और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। भूमि पूजन का आयोजन स्थानीय पुजारी की उपस्थिति में किया गया, जहाँ विधायक राजेश अग्रवाल ने मित्रों के साथ मिलकर इन महत्वपूर्ण विकास कार्यों का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उपस्थित वार्डवासियों ने विधायक को कबीर चबूतरा के जल्द निर्माण और उसके चारों ओर आहाता (संरचनात्मक दीवार) के निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। विधायक राजेश अग्रवाल की पहल से लखनपुर नगर पंचायत में लगातार विकास कार्यों की गति तेज होती जा रही है। बीटी सड़क और पुलिया निर्माण जैसे कार्यों से न केवल वार्डवासियों को राहत मिलेगी, बल्कि पूरे क्षेत्र के विकास में भी यह कार्य मील का पत्थर साबित होंगे। Post Views: 327 Please Share With Your Friends Also Post navigation हेडलाइन:SAGES सोहगा का राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी और संगोष्ठी में शानदार प्रदर्शन, सविता ने किया प्रथम स्थान प्राप्त पुलिस थाना में युवक ने लगाई फांसी हुई मौत, नगरवासियों ने काटा बवाल, पुलिस ने किया लाठी चार्ज छोड़े आंसू गैस के गोले