TS Singhdev : पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के घर सेंधमारी, 35 किलो वजनी पीतल का हाथी उड़ा ले भागे चोर अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव के घर में मंगलवार रात चोरों ने सेंध लगाई। चोरों ने आंगन में रखी 35 किलो वजनी पीतल की हाथी की मूर्ति चुरा ली और फरार हो गए। उस समय सिंहदेव विदेश दौरे पर थे। कोतवाली पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल कोठीघ में कई मूर्तियां और सामान मौजूद हैं। निजी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद चोरों ने चोरी को अंजाम दिया। पुलिस का मानना है कि 35 किलो की मूर्ति को वाहन की मदद से ले जाया गया होगा, क्योंकि इसे आसानी से उठाना संभव नहीं है। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध को परिसर में घुसते देखा गया है, जिसकी जांच जारी है। कबाड़ी गिरोह पर शक प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि यह वारदात कबाड़ी गिरोह ने की हो सकती है, जो पीतल की कीमत के लिए मूर्ति को निशाना बनाता है। परिसर में रिनोवेशन के दौरान दो मूर्तियां रखी गई थीं, जिनमें से एक चोरी हुई। पुलिस जांच में जुट गई है। Post Views: 156 Please Share With Your Friends Also Post navigation चोरी के 03 मामले मे कुल 07 विधि से संघर्षरत बालकों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही… CG : …. में जर्जर सड़क पर गरमायी राजनीति, कांग्रेस नेता ने इंजीनियर से कहा …. काम कराओ वरना जूते खाओगे