CG : 8वीं का छात्र का 5 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, परिजनों को सता रहा अनहोनी का डर, एसएसपी ने… बिलासपुर : बिलासपुर ज़िले के भरारी गांव से एक 13 वर्षीय बालक चिन्मय सूर्यवंशी बीते 5 दिनों से लापता है। चिन्मय 8वीं कक्षा का छात्र है और घर से यह कहकर निकला था कि वह खेलने जा रहा है। लेकिन इसके बाद वह लौटकर नहीं आया। परिजनों ने जब बच्चे की तलाश की, तो कोई सुराग न मिलने पर रतनपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। परिजनों का आरोप है कि कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की ओर से संतोषजनक कार्रवाई नहीं हो रही है। इसी के चलते चिन्मय के माता-पिता और परिजन एसएसपी कार्यालय पहुंचकर जल्द कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रतनपुर थाना प्रभारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बच्चे के लापता होने से गांव में भी तनाव और बेचैनी का माहौल है। परिजन किसी अनहोनी की आशंका से बेहद डरे हुए हैं। Post Views: 107 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Train Cancelled : त्यौहार के बीच छत्तीसगढ़ में रद्द रहेगी 26 एक्सप्रेस समेत 30 ट्रेनें.. यात्रा से पहले जरूर देख लें रेलवे का टाइमटेबल CG CRIME NEWS : नशे में पड़ोसी ने दी गाली तो युवक ने कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार