DINESH BARI/22/10/2024 लखनपुर, 22 अक्टूबर 2024: सरगुजा जिले के लखनपुर क्षेत्र में एक वृद्ध महिला के साथ भू-माफियाओं ने धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार, मुलारो यादव (75) की जमीन को बिना अनुमति के 25 लाख रुपए में बेचा गया। इस मामले में एचडीएफसी बैंक के खाते से 4.5 लाख रुपए का फर्जी लेन-देन किया गया है। पीड़िता ने लखनपुर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोप है कि लखन यादव, सुरेंद्र दास और नर्सिंग यादव ने बैंक के अधिकारियों के साथ मिलकर यह धोखाधड़ी की। इस घटना के बाद परिवारजन हक्के-बक्के रह गए और जब वे बैंक पहुंचे, तो बैंक मैनेजर ने पासबुक देने से मना कर दिया। अंततः उन्हें फर्जी पासबुक दी गई। एचडीएफसी बैंक मैनेजर आनंद त्रिपाठी ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। पुलिस प्रशासन की कार्रवाई की प्रतीक्षा है, क्योंकि लखनपुर में इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिससे ग्रामीणों को न्यायालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। Post Views: 226 Please Share With Your Friends Also Post navigation दीपका पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक: गेवरा खदान से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के 11 सदस्य गिरफ्तार, 2030 लीटर डीजल और दो बोलेरो वाहन जब्त दोहरे हत्या कांड से सुर्ख़ियों में आये सूरजपुर जिले के कलेक्टर बनाये गए IAS एस.जयवर्धन